एक तरफ चल रही अमेरिका-तालिबान की बातचीत, दूसरी तरफ अफगानिस्तान में बढ़ी हिंसा

Civilian casualties in Afghanistan increase in July: UN
एक तरफ चल रही अमेरिका-तालिबान की बातचीत, दूसरी तरफ अफगानिस्तान में बढ़ी हिंसा
एक तरफ चल रही अमेरिका-तालिबान की बातचीत, दूसरी तरफ अफगानिस्तान में बढ़ी हिंसा
हाईलाइट
  • संयुक्त राष्ट्र ने शनिवार को कहा कि जुलाई महीने में युद्धग्रस्त देश में 1
  • 500 गैर-लड़ाके या तो मारे गए या घायल हो गए
  • अफगानिस्तान में जुलाई में नागरिकों के घायल होने की संख्या में बढ़ोतरी हुई है

काबुल, आईएएनएस। अफगानिस्तान में जुलाई में नागरिकों के घायल होने की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। संयुक्त राष्ट्र ने शनिवार को कहा कि जुलाई महीने में युद्धग्रस्त देश में 1,500 गैर-लड़ाके या तो मारे गए या घायल हो गए। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, अफगानिस्तान में मई 2017 के बाद से यह नागरिक हताहतों की संख्या में सबसे बड़ी वृद्धि हुई है।

वर्तमान में अमेरिका और तालिबान की शांति वार्ता में तेजी आने के बाद भी नागरिकों के घायल होने और मारे जाने की घटनाएं लगातार तेज हुई है। एफे न्यूज के अनुसार, दोनों पक्षों में ताजा दौर की बातचीत दोहा में शनिवार को शुरू हुई, अफगानिस्तान के लिए विशेष प्रतिनिधि संयुक्त राष्ट्र महासचिव तदमिची यामामोटो ने कहा, शांति वार्ता की प्रक्रिया में तेजी आने के साथ ही जमीन पर संघर्ष बढ़ा है।

 

 

 

 

 

 

Created On :   3 Aug 2019 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story