2021 में चीनियों की जीवन प्रत्याशा 78.2 तक पहुंच गई
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य कमेटी ने 12 जुलाई को 2021 चीनी स्वास्थ्य कार्य के विकास की रिपोर्ट जारी की, जिससे जाहिर है कि 2021 में चीनी लोगों की औसत जीवन प्रत्याशा 78.2 तक पहुंच गई, जबकि 2020 में यह संख्या 77.93 थी। गर्भवतियों व प्रसूताओं की मृत्यु दर 1 लाख में 16.1 थी और शिशु मृत्यु दर 1 हजार में 5 हुई थी।
औसत जीवन प्रत्याशा, गर्भवतियों व प्रसूताओं की मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में एक देश के नागरिकों के स्वास्थ्य स्तर का आकलन करने वाला एक अहम सूचकांक है।
रिपोर्ट से यह भी जाहिर है कि 2021 में जीडीपी में चीन के स्वास्थ्य खर्च का अनुपात 6.5 प्रतिशत था। चीन में कुल 10.3 लाख से ज्यादा चिकित्सक संस्थाएं हैं, जिनमें 36.6 हजार अस्पताल शामिल हैं।
महामारी-रोधी कार्य में 31 दिसम्बर, 2021 तक चीन में कुल 11.94 हजार चिकित्सक संस्थाएं कोविड-19 न्यूक्लिक एसिड टेस्ट करने की सेवा करती हैं, जिनके पास रोजाना 4.17 करोड़ लोगों की न्यूक्लिक एसिड टेस्ट करने में सक्षम हैं।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   13 July 2022 7:01 PM IST