वर्ष की पहली छमाही में चीन के विदेश व्यापार आयात और निर्यात में 9.4 प्रतिशत की वृद्धि
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। 13 जुलाई को चीनी राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें चीनी कस्टम प्रशासन के प्रवक्ता और सांख्यिकी व विश्लेषण ब्यूरो के निदेशक ने 2022 की पहली छमाही में आयात और निर्यात की स्थिति के बारे में जानकारी दी।
चीनी कस्टम प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष की पहली छमाही में चीन के आयात और निर्यात का कुल मूल्य 198 खरब युआन तक जा पहुंचा, जो पिछले साल से 9.4 प्रतिशत बढ़ा है। आसियान चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना रहा है। विशेषज्ञों ने कहा कि वर्ष की दूसरी छमाही में चीन के विदेश व्यापार का स्थिर विकास बने रहने की संभावना है।
चीनी कस्टम प्रशासन के आंकड़े बताते हैं कि इस साल की पहली छमाही में, चीन के विदेश व्यापार का निर्यात 111.4 खरब युआन है, जो पिछले साल के समान समय से 13.2 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि आयात 86.6 खरब युआन है, जो पिछले साल के समान अवधि की तुलना में 4.8 प्रतिशत अधिक है। और समग्र विकास की गति जारी रही।
विशेषज्ञों ने बताया कि चीन के विदेश व्यापार ने लगातार आठ तिमाहियों के लिए सकारात्मक वृद्धि बनाए रखी है और विदेश व्यापार के पैमाने में लगातार वृद्धि हुई है। इसने व्यापक आर्थिक बाजार को स्थिर करने में योगदान दिया है।
गौरतलब है कि इस वर्ष की पहली छमाही में आसियान, यूरोपीय संघ और अमेरिका के प्रति चीन के आयात और निर्यात में पिछले साल से क्रमश: 10.6 प्रतिशत, 7.5 प्रतिशत और 11.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आसियान चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना रहा, जो चीन के कुल विदेश व्यापार का 14.9 प्रतिशत हिस्सा है।
इसी अवधि के दौरान, बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों के प्रति चीन के आयात और निर्यात में 17.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (आरसीईपी) के अन्य 14 सदस्य देशों के प्रति चीन का कुल आयात और निर्यात 60.4 खरब युआन है, जो पिछले साल के समान समय से 5.6 प्रतिशत बढ़ा है।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   13 July 2022 7:01 PM IST