Corona Vaccine: चीन ने पहली बार दुनिया के सामने पेश की अपनी कोरोना वैक्सीन, इस साल के अंत तक बाजार में लॉन्च हो सकती है
- चीनी कंपनी सिनोवैक बायोटेक और सिनोफॉर्म ने इसे तैयार किया
- इस साल के अंत तक बाजार में इसके लॉन्च होने की उम्मीद
- चीन ने दुनिया के सामने अपने यहां बनी पहली कोरोना वैक्सीन पेश की
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन ने दुनिया के सामने अपने यहां बनी पहली कोरोना वैक्सीन पेश की है। चीनी कंपनी सिनोवैक बायोटेक और सिनोफॉर्म ने इसे तैयार किया है। इस साल के अंत तक बाजार में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है। कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन में पहले ही कुछ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
सिनोवैक के एक प्रतिनिधि ने एएफपी को बताया कि उसकी फर्म ने पहले ही वैक्सीन फैक्ट्री का निर्माण पूरा कर लिया है। यह फैक्ट्री एक साल में 300 मिलियन डोज का उत्पादन करने में सक्षम है।
सोमवार को ट्रेड फेयर में इसका प्रदर्शन किया गया, जहां लोग इसके बारे में जानकारी लेते नजर आए। सिनोवैक बायोटेक और सिनोफार्म की ओर से तैयार की गईं वैक्सीन का फिलहाल कई देशों में फेज-3 ट्रायल चल रहा है।
सिनोफार्म कंपनी ने कहा कि उसकी कोरोना वैक्सीन से तैयार हुई एंटीबॉडीज व्यक्ति के शरीर में एक से 3 साल तक रह सकती है। हालांकि फाइनल रिजल्ट आना बाकी है। पिछले महीने चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा था कि वैक्सीन के दाम अधिक नहीं होंगे। हर दो खुराक की कीमत 1,000 युआन (146 डॉलर) से कम होनी चाहिए।
Created On :   7 Sept 2020 7:25 PM IST