सुरक्षा, कानून-प्रवर्तन पर बैठकें करेंगे चीन और रूस
- 18 से 19 सितंबर तक चीन की यात्रा करेंगे
बीजिंग, 18 सितंबर (आईएएनएस)। रूसी संघ की सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव चीन-रूस रणनीतिक सुरक्षा परामर्श के 17वें दौर और चीन-रूस कानून-प्रवर्तन और सुरक्षा सहयोग तंत्र की सातवीं बैठक के लिए 18 से 19 सितंबर तक चीन की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने रविवार को इसकी घोषणा की।
पत्रुशेव की यात्रा चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और सीपीसी केंद्रीय समिति के विदेश मामलों के आयोग के कार्यालय के निदेशक यांग जिएची और राजनीतिक के सदस्य गुओ शेंगकुन के निमंत्रण पर है। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने ये जानकारी दी।
एसकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   18 Sept 2022 4:00 PM IST