छंगतू-खुनमिंग नई रेलवे लाइन संचालित होगी

Changtu-Khunming new railway line will be operational
छंगतू-खुनमिंग नई रेलवे लाइन संचालित होगी
चीन छंगतू-खुनमिंग नई रेलवे लाइन संचालित होगी
हाईलाइट
  • रेलवे लाइन की कुल लंबाई 915 किलोमीटर है

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन के सछ्वान प्रांत के छंगतू शहर से युन्नान प्रांत के खुनमिंग शहर जाने वाली नयी रेलवे लाइन 26 दिसंबर को संचालित होगी, जिसकी कुल लंबाई 915 किलोमीटर है। रेलवे लाइन खुलने के बाद छंगतू से शीछांग, फानचीह्वा और खुनमिंग जाने वाले समय में क्रमश: 3 घंटे, 5 घंटे और 7.5 घंटे की कमी होगी।

बताया जाता है कि वर्तमान छंगतू-खुनमिंग रेलवे की कुल लंबाई 1,096 किलोमीटर है, जिसकी डिजाइन गति प्रति घंटे 80 किलोमीटर है। पुराने छंगतू-खुनमिंग रेलवे का निर्माण जुलाई 1958 से शुरू हुआ और जुलाई 1970 में पूरा हुआ था। भूवैज्ञानिक स्थिति जटिल होने की वजह से इसे भूवैज्ञानिक संग्रहालय करार दिया गया।

छंगतू-खुनमिंग रेवले ने रणनीतिक चैनल की भूमिका निभाते हुए आर्थिक और सामाजिक विकास में परिवहन की मजबूत गारंटी दी गई। रेलवे की क्षमता संतृप्त होने के चलते रेलवे विभाग ने नई रेलवे लाइन का निर्माण करने का फैसला किया। नए छंगतू-खुनमिंग रेलवे की डिजाइन गति प्रति घंटे 160 किलोमीटर है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   24 Dec 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story