अफगान मुद्रा के मूल्य में बढ़ोतरी : सेंट्रल बैंक

Central Bank says Afghan currency rising in value
अफगान मुद्रा के मूल्य में बढ़ोतरी : सेंट्रल बैंक
अफगानिस्तान अफगान मुद्रा के मूल्य में बढ़ोतरी : सेंट्रल बैंक
हाईलाइट
  • काबुल के बाजारों में खाद्य और गैर-खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी गिरावट आई है।

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान की राष्ट्रीय मुद्रा अफगानी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में कुछ दिनों पहले की तुलना में गिरावट आई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दा अफगानिस्तान बैंक (डीएबी) द्वारा जारी विदेशी विनिमय दर के अनुसार, 1 डॉलर का मूल्य 27 जनवरी को 103.3 अफगानी से गिरकर रविवार को 86.86 अफगानी हो गया है।

काबुल के बाजारों में खाद्य और गैर-खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी गिरावट आई है।

(आईएएनएस)

Created On :   6 Feb 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story