इनडोर मास्क लगाना अनिवार्य, कम से कम एक महीने तक करना होगा इन नियम का पालन

california again mandated wearing indoor mask
इनडोर मास्क लगाना अनिवार्य, कम से कम एक महीने तक करना होगा इन नियम का पालन
कैलिफोर्निया इनडोर मास्क लगाना अनिवार्य, कम से कम एक महीने तक करना होगा इन नियम का पालन
हाईलाइट
  • अस्पताल में भर्ती होने की दर में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनाया सख्त नियम

डिजिटल डेस्क, लॉस एंजिल्स। कैलिफोर्निया बुधवार से इनडोर में मास्क लगाना अनिवार्य करेगा, जिससे साल के अंत की छुट्टियों के दौरान बड़े समारोह में शामिल होने से लोगों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़ने से रोके जा सकें। ये जानकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को विभाग के हवाले से बताया कि मास्क लगाना कम से कम एक महीने तक अनिवार्य होगा। इसके बाद राज्य का स्वास्थ्य विभाग आवश्यकतानुसार इसका विस्तार करेगा। विभाग के अनुसार, राज्यव्यापी सात-दिवसीय औसत मामले की दर लगभग आधी हो गई है और अस्पताल में भर्ती होने की दर में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

संगीत कार्यक्रमों और खेल आयोजनों जैसे मेगा आयोजनों में भाग लेने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, जिसके लिए टीकाकरण का प्रमाण दिखाना जरूरी होगा। साथ ही एक दिन के अंदर निगेटिव एंटीजन कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट या दो दिन के अंदर की निगेटिव पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट देनी होगी।

(आईएएनएस)

Created On :   14 Dec 2021 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story