बाइडन ने केनोशा में जैकॉब ब्लेक के परिवार से की मुलाकात

Biden meets Jacob Blakes family in Kenosha
बाइडन ने केनोशा में जैकॉब ब्लेक के परिवार से की मुलाकात
बाइडन ने केनोशा में जैकॉब ब्लेक के परिवार से की मुलाकात
हाईलाइट
  • बाइडन ने केनोशा में जैकॉब ब्लेक के परिवार से की मुलाकात

वाशिंगटन, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन ने केनोशा शहर में 23 अगस्त को पुलिस की गोली का शिकार हुए अश्वेत अफ्रीकी-अमेरिकी जैकॉब ब्लेक के परिवार से मुलाकात की।

बाइडन का दौरा गुरुवार को हुआ। इससे दो दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप केनोशा शहर का दौरा कर चुके थे। ट्रंप ने इस दौरान दंगा फैलाने वालों पर जम कर निशाना साधा था। जैकॉब की हत्या के एक हफ्ते तक केनोशा शहर में लोगों ने भारी उत्पात मचाया था।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, केनोशा शहर में पहुंचने के बाद बाइडन ने जैकॉब के पिता, भाई और बहन से बात की। ये मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली।

इसके बाद बाइडन ने केनोशा शहर के 20 स्थानीय नागरिकों से बात की और कहा कि जैकॉब के पिता ने उनसे कहा कि वो इन सब चीजों से निराश नहीं हैं और वो फिर से जिंदगी शुरू करेंगे।

स्थानीय लोगों ने बाइडन को बताया कि किस तरह दंगे के दौरान उनकी दुकानों को नष्ट किया गया। एक श्वेत व्यक्ति ने बाइडन से कहा कि उनकी दुकान पूरी तरह दंगे में नष्ट हो गई है और उन्होंने इस तरह की हिंसा से निपटने के लिए न्याय प्रणाली में सुधार की मांग की।

बाइडन ने कहा कि अमेरिका में नस्लभेद पिछले 400 सालों से चल रहा है और अभी भी देखने को मिल जाता है। बाइडन ने नस्लभेद से जुड़े तनाव के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया।

ट्रंप ने केनोशा शहर के अपने मंगलवार के दौरे के दौरान जैकॉब के परिवार वालों से मुलाकात नहीं की थी। यहां पिछले महीने जैकॉब ब्लेक की हत्या के बाद जबरदस्त हिंसा हुई थी।

एसकेपी

Created On :   4 Sept 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story