चीन में बैंकों ने ग्राहकों के अकाउंट को किया फ्रीज, बैंको के आगे लगी लंबी कतारें

Banks freeze customers accounts in China, long queues in front of banks
चीन में बैंकों ने ग्राहकों के अकाउंट को किया फ्रीज, बैंको के आगे लगी लंबी कतारें
चीन चीन में बैंकों ने ग्राहकों के अकाउंट को किया फ्रीज, बैंको के आगे लगी लंबी कतारें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  चीन में कई बैंको ने ग्राहकों को बैंक अकाउंट्स एक्सेस करने पर रोक  लगा दी है। पैसे न निकालने देने से नाराज लोगों कई जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यहां ऐसे हजारों लोग अप्रैल से सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। माना जा रहा है कि चीन में बड़ा बैंकिंग संकट खड़ा हो गया है। कई स्थानों पर हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए अब बैंकों के आस-पास टैंक तैनात कर दिए गए हैं।

बता दें अप्रैल में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में एक आर्टिकल लिखा गया था। जिसमें चीनी बैंकों में हुए घोटलों के बारे जिक्र किया गया था। आर्टिकल में दावा किया गया था कि 40 बिलियन युआन, यानी करीब (6 बिलियन अमेरिकी डॉलर) चीन के बैंकिंग सिस्टम से गायब हो गए। इसकी जानकारी सामने आने के बाद ही हेनान और अनहुई प्रांत में बैंको ने लोगों को बैंक अकाउंट्स एक्सेस करने पर रोक लगा दी थी। बैंकों ने लोगों को 'सिस्टम अपग्रेड' का हवाला दिया था। 

इस पूरे मामले में जिचेंग हुआंगहुई कम्युनिटी बैंक, न्यू ओरिएंटल कंट्री बैंक ऑफ कैफेंग, शांगकाई हुइमिन काउंटी बैंक और युजौ शिन मिन शेंग विलेज बैंक पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है। बताया जा रहा है कि इन बैंकों में  लोग 3 महीनों से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनको  बैंक के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है।

अब सोशल मीडिया में हेनान का एक वीडियों वायरल हो रहा है कि जिसमें यहां कई टैंक तैनात खड़े हुए हैं।  बताया जा रहा है कि लोगों को बैंक के अंदर नहीं जाने देने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन ने टैंक तैनात करने का आदेश दिया है। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Created On :   21 July 2022 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story