कोविड का कहर, ऑस्ट्रेलिया ने भारत से डायरेक्ट पैसेंजर फ्लाइट्स पर 15 मई तक बैन लगाया

Australia bans direct passenger flights from India till May 15
कोविड का कहर, ऑस्ट्रेलिया ने भारत से डायरेक्ट पैसेंजर फ्लाइट्स पर 15 मई तक बैन लगाया
कोविड का कहर, ऑस्ट्रेलिया ने भारत से डायरेक्ट पैसेंजर फ्लाइट्स पर 15 मई तक बैन लगाया
हाईलाइट
  • ऑस्ट्रेलिया ने भारत से डायरेक्ट पैसेंजर फ्लाइट्स पर 15 मई तक प्रतिबंध की घोषणा की
  • भारत में कोरोना से बिगड़े हालातों के चलते ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने ये फैसला लिया
  • भारत में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर कहर बनकर आई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को भारत से डायरेक्ट पैसेंजर फ्लाइट्स पर 15 मई तक अस्थायी प्रतिबंध की घोषणा की है। भारत में कोरोना से बिगड़े हालातों के चलते ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने ये फैसला लिया है। बता दें कि भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला दूसरा देश है। यहां कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर कहर बनकर आई है।

भारत में बीते 24 घंटे में 3,23,144 कोरोना के नए मामले
भारत में बीते 24 घंटे में 3,23,144 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2771 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल केस बढ़कर 1,76,36,307 हो गए हैं और कुल मौत का आंकड़ा 1,97,894 पर पहुंच गया है। एक्टिव केस की संख्या 28,82,204 है। मंगलवार को कोरोना के नए केसों की संख्या में भले ही कुछ कमी देखने को मिली हो, लेकिन कोरोना के कारण हो रही मौतों की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी है। 24 घंटे में करीब 2800 मौतें हुई हैं, बीते दिन भी आंकड़ा इसी के पास था। ऐसे में हर दिन लगातार ढाई हजार से अधिक मौतें चिंता का विषय है।

Created On :   27 April 2021 11:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story