आतंक से फिर दहला श्रीलंका, कालामुनाई शहर में 3 बम धमाके
- ईस्टर के दिन भी हुए थे 8 धमाके
- धमाकों में नहीं गई किसी की जान
- पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेरा
डिजिटल डेस्क, कोलंबो। आठ धमाकों के सदमे से अभी श्रीलंका बाहर ही नहीं आ पाया था कि शुक्रवार को कालामुनाई शहर में तीन बम धमाके और हो गए, हालांकि इन धमाकों में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन धमाकों की तीव्रता इतनी तेज थी कि आस-पास के कई घर हिल गए। धमाके के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया।
बता दें कि रविवार को श्रीलंका की चर्च और होटल में 8 सीरियल धमाके हुए थे। हमलावरों ने सेंट सेबेस्टियन चर्च के साथ-साथ पूर्वी तट पर बटिकालोआ, कोलंबो के कोच्चीकेड जिले की चर्चों के अलावा देश की राजधानी में शांगरी-ला, किंग्सबरी और सिनेमन ग्रैंड होटलों को निशाना बनाया था। सीरियल ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है जिसमें कम से कम 10 भारतीय भी शामिल है। ब्लास्ट में 500 अन्य घायल हुए हैं जिनमें कुछ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
रविवार को कई होटलों और चर्चो को निशाना बनाए जाने के बाद श्रीलंका में विशेष रूप से होटलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। अधिकारियों ने एक एडवाइजरी भी जारी की थी कि अगर कोई सड़क पर कार पार्क करता है, तो उसे अपना मोबाइल नंबर विंडस्क्रीन पर रखना होगा।
Fresh explosions hit Sri Lanka
— ANI Digital (@ani_digital) April 26, 2019
Read @ANI story | https://t.co/Q6q3NSm1ve pic.twitter.com/nD0GszCr3T
Created On :   27 April 2019 12:18 AM IST