रूस के लगातार बढ़ते हमले के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वह पुतिन से बात करने को तैयार, बातचीत विफल होती है तो होगा तीसरा विश्व युद्ध

रूस के लगातार बढ़ते हमले के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वह पुतिन से बात करने को तैयार, बातचीत विफल होती है तो होगा तीसरा विश्व  युद्ध
रूस यूक्रेन जंग रूस के लगातार बढ़ते हमले के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वह पुतिन से बात करने को तैयार, बातचीत विफल होती है तो होगा तीसरा विश्व युद्ध
हाईलाइट
  • रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिया है

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  रूस और यूकेन के बीच लगातार जंग जारी है। रूस ने यूक्रेन पर मिसाइलों से हमला करना भी शुरू कर दिया है। लेकिन इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति  वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बयान देते हुए बड़ा दावा किया है।  जेलेंस्की ने कहा है कि  वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि उनकी बातचीत अगर विफल होती है तो इसका मतलब तीसरा विश्व युद्ध होगा। 

जेलेंस्की का बयान उस वक्त आया है जब रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिया है।रूस दावा कर रहा है कि उसने यूक्रेन के कई शहरों को अपने कब्जे में ले लिया है। रूसी सेना अब पहले से ज्यादा आक्रामक हो गयी है। रुसी सेना यूक्रेन के कई बड़े शहर मारियुपोल,कीव, खारकीव और डोनेत्स्क से लेकर लुहान्स्क आदि में भारी बमबारी कर रही है। यूक्रन की स्थानीय मीडिया और वहां से आ रही तस्वीरो से ही समझा जा रहा है कि इन शहरों के हालात बहुत ही दयनीय हो चुके है। हालांकि इससे पहले भी जेलेंस्की ने जंग रोकने के लिए रूस के राष्ट्रपति पुतिन से सीधी बातचीत करने की अपील की थी। 
 

Created On :   20 March 2022 11:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story