भारत में एमनेस्टी इंटरनेशनल के बंद होने पर अमेरिका की करीबी नजर

Americas close watch on Amnesty Internationals shutdown in India
भारत में एमनेस्टी इंटरनेशनल के बंद होने पर अमेरिका की करीबी नजर
भारत में एमनेस्टी इंटरनेशनल के बंद होने पर अमेरिका की करीबी नजर
हाईलाइट
  • भारत में एमनेस्टी इंटरनेशनल के बंद होने पर अमेरिका की करीबी नजर

न्यूयॉर्क, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। एमनेस्टी इंटरनेशनल के भारत में ऑपरेशन बंद करने पर अमेरिकी सरकार के शीर्ष स्तर के लोगों की नजर है। स्टेट डिपार्टमेंट के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार उसके बैंक खातों को बंद करने के कदम ने अमेरिकी सरकार में शीर्ष स्तर का ध्यान खींचा है।

एमनेस्टी इंटरनेशनल के खिलाफ भारत सरकार की कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने बुधवार को कहा, इस मामले पर बहुत बारीकी से विचार हो रहा है, इसने हमारी सरकार के उच्चतम स्तरों का ध्यान आकर्षित किया है। हमें केवल एक प्रतिक्रिया मिलने की देर है, जो ऐसी स्थिति के लिए अंतर्राष्ट्रीय सिद्धांतों और कानून के अनुरूप है।

इस अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने मंगलवार को घोषणा की कि भारत सरकार द्वारा उसके बैंक खातों को फ्रीज करने के बाद इसने अपना काम रोक दिया है।

वहीं एमनेस्टी के आरोपों को झूठा बताते हुए भारत सरकार ने उस पर अवैध रूप से भारत को धन मुहैया कराने का आरोप लगाया है।

पहचान उजागर न करने की शर्त एक अधिकारी ने कहा, अमेरिका स्वास्थ्य और सभ्य समाज की आजादी के लिए प्रतिबद्ध है, वो भी खासकर भारत के लिए। हम मानते हैं कि समाज का खुलापन ही भारत की ताकत है लेकिन इसमें बाधा आने को लेकर हम चिंतित हैं।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   1 Oct 2020 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story