पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाले अमेरिकी अरबपति पर बीजेपी तो बरसी ही लेकिन कांग्रेस ने जो रिएक्शन दिया, वो किसी ने सोचा भी न होगा
- अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस पर कांग्रेस-बीजेपी ने साधा निशाना।
डिजिटल डेस्क, वॉशिगंटन। अमेरिका के अरबपति जॉर्ज सोरोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिजनेस मेन गौतम अडानी को लेकर निशाना साधा था। लेकिन अब उन पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कांग्रेस भी हमलवार नजर आ रही है। जॉर्ज ने पीएम मोदी की गौतम अडानी के मुद्दे पर चुप्पी को निशाना बनाया है। सोरोस का कहना है कि पीएम मोदी इस पूरे मामले से बचते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बाद अब सरकार और विपक्ष अमेरिकी अरबपति पर जमकर बरसे हैं।
पीएम मोदी पर क्या बोल गए जॉर्ज
पिछले दिनों हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने भारत के सबसे बड़े व्यापारी गौतम अडानी पर गंभीर आरोप लगाए थे। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अडानी ग्रुप की कंपनी बड़ी धांधली में लिप्त है। जिसके बाद से ही अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर भरभरा कर गिरने लगे थे। इसी मुद्दे को लेकर अमेरिका के अरबपति जॉर्ज सोरोस ने पीएम मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था नरेंद्र मोदी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साधी हुई है। लेकिन उन्हें विदेशी निवेशकों और संसद में सवालों का जवाब देने होंगे। जॉर्ज ने आगे कहा था इस घटना के बाद भारत में मोदी सरकार की जनता में पकड़ काफी हद तक कमजोर हो जाएगी। मुझे विश्वास है कि भारत में आने वाले समय में लोकतांत्रिक परिवर्तन होगा।
स्मृति ईरानी ने किया पलटवार
जॉर्ज सोरोस के इस बयान के बाद अब केंद्रीय मंत्री स्मृति रानी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वह आदमी जिसने खुद इग्लैंड के बैंक को तोड़ दिया, जो अपराधी आर्थिक श्रेणी के अधीन आता है। वह व्यक्ति अब भारतीय लोकतंत्र को तोड़ने की बात कर रहा है। स्मृति ने आगे कहा कि जॉर्ज ने एलान किया है कि वो पीएम मोदी को अपने वार का मुख्य बिंदु बनाएंगे। उन्होंने यह भी एलान किया है कि हिंदुस्तान में अपनी विदेशी ताकत को बढ़ाएंगे जो उनकी हितों की रक्षा करेगा।
स्मृति ईरानी ने भारतवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि भारत के लोग जॉर्ज को माकूल जवाब दें। जो एक विदेशी सरजमीं पर होकर भारत की लोकतंत्र पर चोट करने की चेष्टा कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जॉर्ज को हम बता देना चाहते हैं कि पीएम मोदी को देश की जनता ने चुना है। हमारे पीएम किसी भी गलत इरादों के सामने अपना सिर नहीं झुकाएंगे। हमने पहले ऐसे कई विदेशी ताकतों को पहले भी हराया और आगे भी हराने की साहस रखते हैं।
कांग्रेस ने भी साधा निशाना
जॉर्ज सोरोस को यह उम्मीद नहीं होगी कि पीएम मोदी का विरोध करने वाले भी उन्हें फटकार लगाएंगे। इस पूरे मामले पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अडानी घोटला भारत का आंतरिक मामला है। यह भारत में लोकतांत्रिक पुनरूत्थान शुरू करता है या नहीं। यह पूरी तरह कांग्रेस, विपक्ष और हमारी चुनाव प्रक्रिया पर डिपेंड है। इस मसले से जॉर्ज सोरोस का कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस पार्टी नेहरूवादी विरासत को फॉलो करती है। जॉर्ज जैसे लोग हमारी चुनावी प्रक्रिया को तय नहीं कर सकते हैं।
Created On :   17 Feb 2023 1:59 PM IST