अल कायदा का साउथ एशिया चीफ उमर अफगानिस्तान में ढेर
डिजिटल डेस्क, काबुल। अमेरिकी सेना की मदद से अफगानिस्तानी सुरक्षाबलों ने अल कायदा आतंकी संगठन का साउथ एशिया चीफ आसिम उमर को मार गिराया है। इस संयुक्त कार्रवाई में अफगानी सुरक्षाबलों ने जमीनी कार्रवाई की वहीं अमेरिका ने एयर सपोर्ट दिया। कार्रवाई में उमर के सहित 6 आतंकी मारे गए हैं। मारे गए अधिकांश आतंकी पाकिस्तान के नागरिक थे।
अफगान नेशनल डायरेक्टोरेट ने मंगलवार 8 अक्टूबर को ट्वीट कर जानकारी दी कि दक्षिणी हेलमंद प्रांत में 22 और 23 सितंबर को हुई कार्रवाई में पाकिस्तान के पांच दहशतगर्दों के साथ अल कायदा आतंकी संगठन के साउथ एशिया चीफ को मार गिराया है। ये सभी आतंकी तालिबान के प्रभाव वाले मूसा कलां नाम के इलाके में छिपे थे।
1/2: BREAKING: #NDS can now confirm the death of Asim Omar, leader of #Al_Qaeda in the #Indian Subcontinent (AQIS), in a joint US-Afghan raid on a Taliban compound in Musa Qala district of Helmand province on Sep. 23. pic.twitter.com/sFKi38M6MC
— NDS Afghanistan (@NDSAfghanistan) October 8, 2019
भारतीय उपमहाद्वीप में आतंक फैलाने की थी जिम्मेदारी
2014 में अल कायदा में शामिल होने के बाद आसिम उमर को भारतीय उपमहाद्वीप में आतंकी गतिविधियों के विस्तार की जिम्मेदारी दी थी। तब से ही वह इस इलाके में अल कायदा के आतंकियों को संगठित करने और उन्हें हथियार मुहैया करा रहा रहा था। मारे गए आतंकियों में रेहान नाम का पाकिस्तानी भी शामिल है, जो अल कायदा के अयमान अल जवाहिरी के लिए सूचनाएं लाने-ले जाने का काम करता था।
कार्रवाई के दौरान 40 नागरिक भी मारे गए
सूत्रों के अनुसार कार्रवाई के दौरान कुछ बच्चों समेत 40 नागरिक भी मारे गए हैं। तालिबान और अमेरिका के बीच अफगानिस्तान से चरणबद्ध तरीके से फौज हटाए जाने का समझौता हुआ है। इसके लिए तालिबान को अलकायदा से सभी संबंध तोड़ने होंगे।
Created On :   8 Oct 2019 11:51 PM IST