Air strike: यमन के अल-जौफ में हमला, 31 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल
- 31 ज्यादा लोगों की मौत
- कई घायल
- यमन के अल-जौफ में हवाई हमला
डिजिटल डेस्क, सना (आईएएनएस)। यमन के पूर्वोत्तर प्रांत अल-जौफ में एक हवाई हमले में करीब 31 नागरिक मारे गए, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी यमन के लिए संयुक्त राष्ट्र के समन्वयक ने अपने बयान के माध्यम से रविवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लिसे ग्रैंडे ने कहा, मारे गए लोगों के परिजनों के साथ हमारी गहरी सहानुभूति है और इस गंभीर हमले में घायल हुए लोगों के जल्द से जल्द ठीक होने की हम प्रार्थना करते हैं।
उन्होंने आगे कहा, अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के अनुसार जो पक्ष बल का सहारा लेते हैं, वे नागरिकों की सुरक्षा के लिए बाध्य होते हैं। इस संघर्ष में पांच साल बीत चुके हैं और अभी भी इस जिम्मेदारी को निभाने में असफल हैं। एक स्थानीय सूत्र के अनुसार, सभी पीड़ित शनिवार को अल-जौफ के दक्षिणी पश्चिम में स्थित अल-मसलौब जिले में सउदी के नेतृत्व वाले टोरनाडो वार प्लेन के दुर्घटना स्थल, जिसे निशाना बनाकर हमला किया था, वहीं एकत्र हुए थे।
Created On :   16 Feb 2020 5:38 PM IST