अफगानिस्तान के काबुल में बम धमाका, पांच लोगों की मौत, 50 घायल
- काबुल में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के कार्यालय वाले इलाके में हुआ ब्लास्ट
- तालिबान ने ली इस हमले की जिम्मेदारी
डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान में लगातार बम धमाकों के मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार देर रात भी राजधानी काबुल में जोरदार बम धमाका हुआ। इस घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 50 लोग घायल हुए हैं। यह धमाका ऐसे इलाके में हुआ है जहां अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के कार्यालय स्थित हैं।
#UPDATE 5 people killed 50 wounded in Kabul explosion: TOLOnews quoting Afghanistan Interior Ministry https://t.co/PW4r3TgDbB
— ANI (@ANI) September 2, 2019
जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी की आवाज के बाद एक कार में जोरदार बम धमाका हुआ। अफगानिस्तानी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया, यह ब्लास्ट ग्रीन विलेज के पास हुआ है। उन्होंने कहा, धमाके के बाद आस-पास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। वहीं तालिबान ने काबुल में हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
#UPDATE The Interior Ministry’s spokesman Nusrat Rahimi says the area of the car bomb explosion in Kabul"s PD9 has been cordoned off by police and that a fuel station in the area has caught fire: TOLOnews https://t.co/BbsY2gmnKE
— ANI (@ANI) September 2, 2019
बता दें कि, पिछले महीने अफगानिस्तान में सुरक्षाबलों से लड़ाई के बीच तालिबानी आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था। इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी जबकि पांच लोग घायल हुए थे। उत्तरी अफगान शहर कुंदुज में एक आत्मघाती हमलावर ने हमला किया था। तालिबान ने आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी।
66 civilians wounded in multiple blasts in Jalalabad city of Nangarhar province on Afghanistan Independence day: Pajhwok Afghan News (Pic courtesy - Reuters) pic.twitter.com/cRnaBuMBY7
— ANI (@ANI) August 19, 2019
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी अफगानिस्तान सिलसिलेवार धमाकों से दहल उठा था। ये सीरियल ब्लास्ट अफगानिस्तान के जलालाबाद में हुए थे। इस घटना में 66 लोगो घायल हुए थे। अफगानिस्तान की सरकार ने देश के 100वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को कुछ दिन पहले हुए धमाकों के बाद ही स्थगित कर दिया था।
गौरतलब है कि, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने राजधानी काबुल में एक शादी समारोह के दौरान हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी ली थी। इस धमाके में 63 लोग मारे गए थे और 180 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
Created On :   3 Sept 2019 8:01 AM IST