अमेरिका में लगभग 1.32 करोड़ बच्चे कोविड 19 से संक्रमित

अमेरिका में लगभग 1.32 करोड़ बच्चे कोविड 19 से संक्रमित
कोरोना का कहर अमेरिका में लगभग 1.32 करोड़ बच्चे कोविड 19 से संक्रमित
हाईलाइट
  • अमेरिका में लगभग 1.32 करोड़ बच्चे कोविड 19 से संक्रमित

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका में साल 2020 की शुरुआत से लेकर अब तक लगभग 1.32 करोड़ बच्चे कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (एएपी) और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की ताजा रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि पिछले हफ्ते 93,000 से ज्यादा बच्चे कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। यह इससे पहले के दो हफ्तों की तुलना में लगभग 76 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

पिछले चार हफ्तों में 246,000 से ज्यादा बच्चे कोविड-19 से संक्रमित हुए है।

रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में लगभग 5.3 मिलियन बच्चों के मामले जोड़े गए हैं।

यह अमेरिका में रिपोर्ट किए गए बच्चे के मामलों में लगातार पांचवीं बढ़ोतरी है।

एएपी ने कहा, यह जानना जरूरी है कि बच्चों के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही बच्चों और युवाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण पर पड़ने वाले प्रभावों की पहचान करने और उन्हें संबोधित करने की आवश्यकता है।

 

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 May 2022 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story