पिछले सप्ताह 23 बार हुई गोली बारी में कुल 34 लोगों ने गंवाई जान

A total of 34 people lost their lives in 23 shootings in Los Angeles last week.
पिछले सप्ताह 23 बार हुई गोली बारी में कुल 34 लोगों ने गंवाई जान
लॉस एंजिल्स पिछले सप्ताह 23 बार हुई गोली बारी में कुल 34 लोगों ने गंवाई जान
हाईलाइट
  • लॉस एंजिल्स में हिंसक अपराध में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है

डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस। लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग की प्रमुख मिशेल मूर के हवाले से स्थानीय मीडिया ने बताया कि पिछले सप्ताह यहां कुल 34 लोगों की गोली लगने से मौत हुई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सिटी न्यूज सर्विस के हवाले से बताया कि पुलिस प्रमुख ने मंगलवार को लॉस एंजिल्स पुलिस आयोग को बताया कि अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर में पिछले सप्ताह 23 बार गोलीबारी हुई।

मूर ने आगे बताया कि यह समस्या पूरे लॉस एंजिल्स में है, यहां कई लोगों के पास हथियार हैं।

अप्रैल में अबतक लॉस एंजिलिस में 70 लोगों को गोली मारी जा चुकी है, जो पिछले साल की समान अवधि से अधिक है। पिछले साल 55 लोग गोली लगने से मरे थे। 2022 में अब तक 107 हत्याएं हुई हैं, जबकि पिछले साल 109 लोगों की हत्या की गई थी।

समाचार आउटलेट ने मूर के हवाले से बताया कि यहां हिंसक अपराध में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

अनुसंधान समूह गन वायलेंस आर्काइव द्वारा चलाए जा रहे एक डेटाबेस के अनुसार, इस साल अब तक संयुक्त राज्य में बंदूक से संबंधित घटनाओं के कारण 23,000 से अधिक लोग इसकी चपेट में आकर घायल हुए हैं या मारे गए हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   20 April 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story