हैती में 7.2 तीव्रता के साथ आया भूकंप, अब तक 29 लोगों की मौत, सुनामी की भी चेतावनी
- 29 लोगों की मौत
- सुनामी की चेतावनी
- हजारों लोगों के हताहत होने की खबर
- हैती में 7.2 तीव्रता के साथ आया भूकंप
डिजिटल डेस्क, पोर्ट ओ प्रिंस। हैती में 7.2 की तीव्रता के साथ भूकंप के इटके महसूस किए गए हैं। करीब 10 साल बाद हैती में इतनी तीव्रता के साथ भूकंप आया है। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने शनिवार को बताया कि भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी। इसके कारण दो शहरों में कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। करीब 29 लोगों की मरने की खबर है। इसके साथ ही देश के पश्चिमी इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी की गई। इसे बाद में वापस ले लिया।
#BREAKING: A massive 7.2 magnitude earthquake has struck #Haiti, sparking fears of a regional tsunami. Many recall the 7.0 magnitude earthquake that struck Haiti 11 years ago, killing thousands of people and devastating the country. #haitiearthquakepic.twitter.com/IQlhzcfQVR
— Steve Hanke (@steve_hanke) August 14, 2021
वहीं, अमेरिका के अलास्का में भी 6.9 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए। अलास्का में शाम 5.27 बजे भूकंप आया। हालांकि, यहां किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
Created On :   14 Aug 2021 11:09 PM IST