बढ़ रहा है लस्सा बुखार का कहार, अब तक 80 लोगों की हुई मौत

80 killed in Nigeria due to Lassa fever: Officials
बढ़ रहा है लस्सा बुखार का कहार, अब तक 80 लोगों की हुई मौत
नाइजीरिया बढ़ रहा है लस्सा बुखार का कहार, अब तक 80 लोगों की हुई मौत
हाईलाइट
  • लस्सा बुखार के कुल 434 पुष्ट मामले सामने आए

डिजिटल डेस्क, अबुजा। नाइजीरिया में इस साल अब तक लस्सा बुखार के फैलने के बाद कुल 80 लोगों की मौत हो गई है। ये जानकारी नाइजीरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को एनसीडीसी के एक बयान के हवाले से कहा कि देश के 17 राज्यों और संघीय राजधानी क्षेत्र में जनवरी से 8 दिसंबर के बीच लस्सा बुखार के कुल 434 पुष्ट मामले सामने आए हैं, जिनमें से 80 मौतें दर्ज की गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीडीसी ने कहा कि उसने राष्ट्रीय बहु-क्षेत्रीय और बहु-अनुशासनात्मक लस्सा बुखार तकनीकी कार्य समूह की गतिविधियों को बढ़ाया है और देश में उचित लस्सा बुखार निगरानी और प्रतिक्रिया के लिए आपातकालीन संचालन केंद्रों को सक्रिय किया है।

लस्सा बुखार कथित तौर पर तब फैलता है जब चूहों की लार, मूत्र और मल मनुष्यों के संपर्क में आता है। कुछ मामलों में, लस्सा बुखार में मलेरिया के समान लक्षण होते हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   17 Dec 2021 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story