ब्रिटिश सेना ने कहा- काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अफरा-तफरी में 7 अफगान नागरिकों की मौत
- एयरपोर्ट के पास भीड़ में सात अफगान नागरिकों की मौत
- एयरपोर्ट पर अमेरिकी सेना तैनात हैं और बाहर तालिबानी लड़ाके
- ये लोग देश पर तालिबान के कब्जे के बाद भागने की कोशिश में एयरपोर्ट जाना चाहते थे
डिजिटल डेस्क, काबुल। काबुल के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास भीड़ में सात अफगान नागरिकों की मौत हो गई। ये लोग देश पर तालिबान के कब्जे के बाद भागने की कोशिश में एयरपोर्ट जाना चाहते थे। ब्रिटिश सेना ने इसकी जानकारी दी। तालिबान के काबुल पर कब्जे के बाद से ही एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सेना तैनात हैं।
क्या कहा डिफेंस मिनिस्ट्री ने?
डिफेंस मिनिस्ट्री ने रविवार को एक बयान में कहा कि "जमीन पर स्थितियां बेहद चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं, लेकिन हम स्थिति को सुरक्षित तरीके से मैनेज करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।" तालिबान से भागने की कोशिश कर रहे हजारों लोगों के लिए एयरपोर्ट फोकल पॉइंट रहा है। ज्यादातर देश अपने नागरिकों को यहां से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। एयरोपोर्ट के आस-पास तालिबान के लड़ाके तैनात है और अंदर अमेरिकी सेना।
Created On :   22 Aug 2021 12:50 PM IST