पिछले 24 घंटों में 6 हजार 919 नए मामले दर्ज, संक्रमितों की कुल संख्या 5 लाख के पार
- जिसमें ओमिक्रोन वैरिएंट की संख्या 246
डिजिटल डेस्क, सियोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में बुधवार मध्यरात्रि तक कोविड के 6,919 और मामले सामने आए। अब वहां संक्रमितों की कुल संख्या 5,89,978 हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नए मामलों में से 2,695 लोग सियोल के निवासी थे। ग्योंगगी प्रांत और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में रहने वाले नए संक्रमित लोगों की संख्या 1,929 और 420 है। अन्य क्षेत्रों में नए संक्रमितों की संख्या 1,812 है, जिसमें ओमिक्रोन वैरिएंट की संख्या 246 थी। विदेशों से 63 मामलों का पता चला है, जिससे यह आंकड़ा बढ़कर कुल 16,600 हो गया है।
संक्रमित लोगों की संख्या पिछले दिन की तुलना में 1,083 थी। कुल 109 और मौतों की पुष्टि हुई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 5,015 हो गई। देश में कुल 43,799,357 लोगों को कोविड का टीका लग चुका है और पूरी तरह से 42,219,818 लोग टीका लगवा चुके हैं। वहीं, 13,709,545 लोग बूस्टर शॉट लगवा चुके हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   23 Dec 2021 7:00 PM IST