कोरोना के 689 नए मामले दर्ज, 18 लोगों ने गवाई जान

689 new cases of corona registered in Pakistan, 18 people lost their lives
कोरोना के 689 नए मामले दर्ज, 18 लोगों ने गवाई जान
पाकिस्तान में कोरोना कोरोना के 689 नए मामले दर्ज, 18 लोगों ने गवाई जान

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 689 मामले सामने आये और 18 लोगों की मौत हो गयी। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर(एनसीओसी) ने मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर कुल 12,59,648 हो गया है, वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 18 मरीजों की मौत होने से बीमारी से मरने वालों की संख्या 28,152 हो गयी है। देश में अब तक 11,89,742 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं तथा अभी 41,754 सक्रिय मामले हैं, जिनमें 2,280 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। देश का दक्षिणी प्रांत सिंध सर्वाधिक प्रभावित है और यहां संक्रमण के कुल 4,63,167 मामले दर्ज किये गये हैं तथा पंजाब प्रांत 4,36,442 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। 

(वार्ता)

 

 

Created On :   12 Oct 2021 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story