633 अवैध प्रवासी लीबिया लौटे : आईओएम
डिजिटल डेस्क, त्रिपोली। पिछले सप्ताह देश के तट से बचाए जाने के बाद 633 अवैध प्रवासियों को लीबिया लौटा दिया गया था, इसकी जानकारी प्रवासन के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन (आईओएम) ने दी है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आईओएम के हवाले से सोमवार देर रात एक बयान में कहा, 26 जून से 2 जुलाई की अवधि में कुल 633 प्रवासियों को लीबिया के तटों पर वापस उतारा गया है।
इसमें कहा गया है कि, 2022 में अब तक कुल 9,973 अवैध प्रवासियों को बचाया गया है और वे लीबिया लौट आए हैं, जिनमें 678 महिलाएं और 362 नाबालिग शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने यह भी कहा कि इस साल 166 अवैध प्रवासी मारे गए और 611 अन्य लापता हो गए।
आईओएम ने खुलासा किया कि 2021 में कुल 32,425 अवैध प्रवासियों को बचाया गया और वे लीबिया लौट आए, जबकि 662 की मौत हो गई और 891 अन्य देश के तट से लापता हो गए। 2011 में दिवंगत नेता मुअम्मर गद्दाफी के पतन के बाद से लीबिया असुरक्षा और अराजकता का सामना कर रहा है।
सॉर्स-आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   5 July 2022 12:00 PM IST