डेल्टा वेरिएंट के 60 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार के पार
डिजिटल डेस्क, वैलिंगटन। न्यूजीलैंड ने सोमवार को समुदाय में डेल्टा वेरिएंट के 60 नए कोविड -19 मामलों की सूचना दी, जिससे देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,055 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नए मामलों में से सत्ताईस सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में दर्ज किए गए और तीन पास के वाइकाटो इलाके में थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के एक बयान के हवाले से कहा कि गहन देखभाल इकाइयों (आईसीयू) और उच्च निर्भरता इकाइयों (एचडीयू) में पांच सहित, तीस सामुदायिक मामलों का अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। साथ ही 1,841 मामले स्पष्ट रूप से किसी अन्य मामले या उप-क्लस्टर से महामारी विज्ञान से जुड़े हुए हैं, और 140 से अधिक मामले हैं जिनके लिंक पूरी तरह से स्थापित होना बाकी है।
न्यूजीलैंड ने हाल ही में लौटे लोगों में सीमा पर पहचाने गए पांच नए मामलों की भी सूचना दी। ऑकलैंड में मामले क्वारंटीन में बने हुए हैं। प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न सोमवार को बाद में उत्तरी द्वीप के कुछ क्षेत्रों के लिए कोविड -19 अलर्ट स्तर में बदलाव की घोषणा करेंगे। वहीं देश में मरने वालों की कुल संख्या 28 है।
(आईएएनएस)
Created On :   18 Oct 2021 4:30 PM IST