सिंगापुर में कोरोना के 5,469 नए मामले आए सामने

Coronavirus Singapore Updates Today: 5,469 new cases of corona were reported in Singapore
सिंगापुर में कोरोना के 5,469 नए मामले आए सामने
कोरोना का कहर सिंगापुर में कोरोना के 5,469 नए मामले आए सामने
हाईलाइट
  • सिंगापुर में कोरोना के 5
  • 469 नए मामले आए सामने

डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। सिंगापुर में गुरुवार को कोरोना के 5,469 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 333,071 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया, नए मामलों में से 1,898 मामलों का पता पीसीआर (पोलीमरेज चेन रिएक्शन) टेस्ट और 3,571 एआरटी (एंटीजन रैपिड टेस्ट) टेस्ट के माध्यम से किया गया।

पीसीआर मामलों में 1,537 स्थानीय मामले और 361 बाहरी मामले थे। हल्के लक्षणों वाले और कम जोखिम वाले एआरटी मामलों में 3,553 स्थानीय और 18 बाहरी मामले थे। वर्तमान में अस्पतालों में कुल 611 मामले हैं, जिनमें से 12 मामले गहन देखभाल इकाइयों (आईसीयू) में भर्ती हैं।

आईएएनएस

Created On :   28 Jan 2022 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story