फिलीपींस में कोरोना के 4,661 नए मामले दर्ज, 28 मौतें
- फिलीपींस में कोरोना के 4
- 661 नए मामले दर्ज
- 28 मौतें
डिजिटल डेस्क, मनीला। फिलीपींस में शनिवार को बीते 24 घंटे के दौरान 4,661 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,823,084 हो गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग (डीओएच) ने शुक्रवार को कहा कि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 40,315 हो गई, जो 30 मार्च के बाद सबसे अधिक है। वहीं 28 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई, जिससे देश में मरने वालों की संख्या 60,944 तक पहुंच गई है।
मेट्रो मनीला में 1,489 नए मामले सामने आए। डीओएच की अवर सचिव मारिया रोसारियो वेरगेइरे ने कहा कि मेट्रो मनीला में नए संक्रमण कम हो गए हैं, जबकि देश में अधिकतर क्षेत्रों में कोविड पॉजिटिव ग्राफ ऊपर की ओर है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   13 Aug 2022 10:30 AM IST