सीरिया में इस वर्ष विस्फोटकों, बारूदी सुरंग की चपेट में आने से 241 नागरिक मारे गए
By - Bhaskar Hindi |27 Dec 2021 4:49 AM IST
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स सीरिया में इस वर्ष विस्फोटकों, बारूदी सुरंग की चपेट में आने से 241 नागरिक मारे गए
हाईलाइट
- सीरिया में इस वर्ष विस्फोटकों
- बारूदी सुरंग की चपेट में आने से 241 नागरिक मारे गए
डिजिटल डेस्क, दमिश्क। सीरिया में इस वर्ष बारूदी सुरंग और अन्य विस्फोटक सामग्रियों की चपेट में आने से कुल 241 नागरिक मारे गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूके स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से कहा कि विस्फोटों की चपेट में आने से 114 बच्चे और 19 महिलाओं की मौत हो गई।
वॉचडॉग ने संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से सीरिया से युद्ध के बचे हुए अवशेषों को हटाने में मदद करने और ऐसी सामग्रियों के खतरे के बारे में सीरियाई लोगों में जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया।
राज्य समाचार एजेंसी सना ने कई घटनाओं की सूचना दी है जिसमें बारूदी सुरंगों से नागरिकों की मौत हो गई थी।
आईएएनएस
Created On :   27 Dec 2021 10:02 AM IST
Next Story