फिर दहला अमेरिका: न्यूयॉर्क के अमेजुरा नाइटक्लब में शख्स ने की अंधाधुंध फायरिंग, 11 लोग जख्मी, घटनास्थल पर सुरक्षा बल तैनात
- अमेरिका में एक बार फिर हिंसा की खबर
- नए साल के पहले दिन लोगों पर चली गोलियां
- दर्जनों लोग घायल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में फिर एक बार हिंसा होने की खबर सामने आई है। न्यू ईयर के पहले दिन न्यूयॉर्क के क्वींस में स्थित अमेजुरा नाइटक्लब में एक शख्स ने गोलीबारी की। इस अंधाधुंध फायरिंग की चपेट में आने से 11 लोगों के बुरी तरह जख्मी होने की जानकारी है। क्लब में फायरिंग के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल, घटनास्थल पर सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। बता दें, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस गोलीबारी के पीछे की वजह क्या है।
पुलिस बल तैनात
नाइटक्लब में गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इलाके की सुरक्षा को बरकरार रखने के लिए सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। पुलिस इस समय जांच-पड़ताल में जुटी हुई है ताकि इस हिंसा के पीछे की वजह का खुलासा कर सके। साथ ही यह पता लगा सके आखिर इस हमले के पीछे किसका हाथ है?
न्यू ऑर्लियंस में भी हुई हिंसा
बता दें कि, अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में न्यू ईयर का जश्न मना रहे लोगों पर बुधवार को आतंकी हमला हुआ। एक वाहन ने लोगों की भीड़ को रौंद डाला जिससे 15 लोगों की जान चली गई। जब्कि 25 लोग जख्मी हो गए। शहर की मेयर लाटोया कैन्ट्रेल ने इस हमले को आतंकी हमला बताया।
आतिशबाजी के दौरान हुआ ब्लास्ट
अमेरिका के होनोलूलू में, नए साल के जश्न के दौरान हुई आतिशबाजी के वक्त ब्लास्ट हो गया। जिसमें 3 लोगों की मौत और 20 लोग जख्मी हो गए। यह विस्फोर्ट, यूएसएस एरिजोना मेमोरियल से कुछ ही दूर स्थित एक घर के बाहर हुआ।
Created On :   2 Jan 2025 11:24 AM IST