अमेरिका स्थित नए चीनी राजदूत वाशिंगटन पहुंचे

अमेरिका स्थित नए चीनी राजदूत वाशिंगटन पहुंचे
News from CMG , China (24th.May ).
  • नए चीनी राजदूत श्ये फंग
  • मीडिया के सामने भाषण दिया
  • अमेरिका में 12वां चीनी राजदूत
डिजिटल डेस्क,बीजिंग। अमेरिका स्थित नए चीनी राजदूत श्ये फंग 23 मई को वाशिंगटन पहुंचे। अमेरिका स्थित चीनी दूतावास में उन्होंने चीनी और अमेरिकी मीडिया के सामने भाषण दिया।

श्ये फंग ने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा नियुक्त किए जाने पर मैं अमेरिका स्थित 12वां चीनी राजदूत बना। मैं चीनी नागरिकों का प्रतिनिधि हूं और चीन के हितों की रक्षा करने के लिए यहां आया हूं। यह मेरा पवित्र कर्तव्य है। वहीं, मैं चीनी नागरिकों का दूत हूं और चीन-अमेरिका आदान-प्रदान व सहयोग बढ़ाने के लिए यहां आया हूं। यह मेरा महत्वपूर्ण मिशन है।

चीन-अमेरिका संबंधों के सामने गंभीर चुनौतियां मौजूद हैं। मैं सहकर्मियों के साथ कठिनाइयों को दूर कर जिम्मेदारी निभाऊंगा।

श्ये फंग ने आगे कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आपसी सम्मान, शांतिपूर्ण अस्तित्व और सहयोग व समान जीत के सिद्धांत पेश किए। यह नये युग में चीन और अमेरिका के बीच रहने का सही रास्ता है। आशा है कि अमेरिका दोनों देशों और पूरी दुनिया के लोगों के समान हित के ²ष्टिकोण से चीन के साथ प्रयास करेगा और तीनों संयुक्त विज्ञप्तियों के अनुसार थाईवान आदि संवेदनशील सवालों का उचित समाधान करेगा, ताकि चीन-अमेरिका संबंध सही रास्ते पर वापस लौट सकें।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 May 2023 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story