Malaysian Airlines Missing Flight: फिर से शुरु होने जा रही 10 साल पहले लापता हुए विमान की खोज, अमेरिकी समुद्री अन्वेषण फर्म के साथ हुई डील
- फिर से शुरु होने जा रही 10 साल पहले लापता हुए विमान की खोज
- अमेरिकी समुद्री अन्वेषण फर्म के साथ हुई डील
- कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए भरी थी उड़ान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मलेशियाई सरकार ने कहा है कि वह विमानन इतिहास के सबसे बड़े रहस्यों में से एक, 10 वर्ष पहले गायब हुए यात्री विमान एमएच370 की खोज फिर से शुरु की जाएगी। बता दें, मलेशिया एयरलाइंस का विमान एमएच370 मार्च 2014 में मलेशिया के कुआलालंपुर से बीजिंग, चीन जाते समय लापता हो गया था। इस विमान में 239 लोग सवार थे।
अमेरिकी समुद्री अन्वेषण फर्म के साथ हुई डील
मलेशियन सरकार के परिवहन मंत्री एंथनी लोके ने शुक्रवार 20 दिसंबर को साल 2014 में रहस्यमयी तरीके से गायब हुए मलेशियन एयरलाइंस के एमएच370 विमान की दोबारा खोज करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने इस खोज के लिए 70 मिलियन डॉलर का प्रस्ताव दिया है। एक न्यूज चैनल के मुताबिक, ये खोज अभियान अमेरिकी समुद्री अन्वेषण फर्म ओशन इन्फिनिटी के साथ 18 महीने के अनुबंध के तहत फिर से शुरू होगा।
"नहीं मिला, तो कोई शुल्क नहीं"
जानकारी के मुताबिक ये अनुबंध "नहीं मिला, तो कोई शुल्क नहीं" के तहत किया गया है। जिसमें खोज करने वाली कंपनी ओशन इन्फिनिटी को भुगतान तभी मिलेगा जब मलबा मिल जाएगा। और अगर विमान का मलबा नहीं मिला तो कंपनी को कोई पैसा नहीं दिया जाएगा।
कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए भरी थी उड़ान
बता दें, मलेशियन एयरलाइंस की एमएच370 बोइंग कंपनी की 777 विमान थी। 239 यात्रियों से भरी इस विमान ने 8 मार्च 2014 को चीन के कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन रास्ते के बीच में ही ये अचानक लापता हो गई थी।
Created On :   20 Dec 2024 11:32 PM IST