अमेरिका में हादसा: अमेरिका के ऑर्लियंस में हुआ बड़ा हादसा, कार ने भीड़ में घुसकर लोगों को कुचला, 12 लोगों की मौके पर मौत, 30 बुरी तरह से घायल
- अमेरिका में हुआ बड़ा हादसा
- भारी भीड़ में घुसा ट्रक
- 12 की मौत, 30 घायल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के ऑर्लियंस में बड़ा हादसा हुआ है। न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रही लोगों की भीड़ के बीच एक कार घुस गई और उनके ऊपर चढ़ गई। इस हादसे में करीब 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई साथ ही 30 लोग बुरी तरह से घायल हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बुधवार यानी 1 जनवरी, 2025 को कहा है कि शहर के फेमस बॉर्बन स्ट्रीट इलाके में एक कार लोगों के एक ग्रुप के बीच घुस गई और उनको कुचल दिया। इस दुर्घटना पर कार्रवाई की जा रही है।
भीड़ में घुसा ट्रक
चश्मदीदों से पूछने पर पता चला कि, एक कार भीड़ में घुस गई और उसका ड्राइवर बाहर निकलकर फायरिंग करने लगा था। जिसका जवाब देते हुए पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी थी। हालांकि, न्यू ऑर्लियंस की इमरजेंसी तैयारी एजेंसी ने पहले ही इस घटना की चेतावनी दी थी, साथ ही लोगों को उस एरिया से दूरी बनाए रखने को कहा था।
BREAKING: Horror unfolds in the heart of the French Quarter, New Orleans.
— SENO ♥︎ (@Seno_Vibes) January 1, 2025
A pickup truck slammed into a crowd during New Year’s celebrations, killing at least 10 people and injuring several others. A night of joy turned into a devastating tragedy.
Our hearts go out to… pic.twitter.com/4WubTfofs6
यह भी पढ़े -भारत की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता बढ़कर 214 गीगावाट हुई प्रह्लाद जोशी
सीबीएस न्यूज के हवाले से पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि, "शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि, एक कार ने लोगों के ग्रुप को टक्कर मार दी है। घायलों के बारे में अभी नहीं पता चला है। लेकिन कुछ लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। ये हादसा नए साल के शुरू होने के बाद ही हुआ है। जब लोकप्रिय पर्यटन एरिया में ज्यादातर भीड़ रहती है।"
यह भी पढ़े -इस साल देश से लेकर दुनियाभर तक कई देशों में हो सकती है बड़ी घटनाएं, जानें 2025 से जुड़ी 7 बड़ी भविष्यवाणी
Created On :   1 Jan 2025 6:49 PM IST