वायरल वीडियो: टोक्यो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, प्लेन में लैंडिंग के दौरान लगी भीषण आग, रनवे पर खड़े दूसरे विमान से टकराने की आशंका

टोक्यो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, प्लेन में लैंडिंग के दौरान लगी भीषण आग, रनवे पर खड़े दूसरे विमान से टकराने की आशंका
  • टोक्यो एयरपोर्ट के हनेडा एयरपोर्ट की घटना
  • लैंडिंग के दौरान रनवे पर खड़े दूसरे विमान से हुई टक्कर
  • प्लेन में लगी भीषण आग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की राजधानी के एयरपोर्ट में सुबह करीब 6 बजे (स्थानीय समयानुसार) एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां के हनेडा एयरपोर्ट में प्लेन की लैंडिंग के दौरान अचानक आग लग गई। इस भीषण हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें प्लेन के अंदर और नीचे से आग की लपटे निकलती हुई नजर आ रही हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक प्लेन जापान एयरलाइंस का था जो कि होक्काइदो से आ रहा था।

कोस्ट गार्ड के विमान से हुई टक्कर

जापानी न्यूज एजेंसी एनएचके ने एयरपोर्ट अधिकारियों के हवाले से बताया कि, यह घटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय दो विमानों के बीच हुई टक्कर से हुई। जिमें एक विमान रनवे पर ही जलने लगा। इन दोनों में से एक जापान एयलाइन का जबकि दूसरा विमान कोस्टगार्ड का बताया जा रहा है। वहीं जापान एयरलाइन के प्रवक्ता का कहना है कि यह प्लेन होक्काइदो के शिन-चितोसे एयरपोर्ट से आया था और इस विमान में कुल 379 यात्री सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन में सवार सभी यात्रियों और चलाक दल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। राहत-बचावकर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

कोस्ट गार्ड में सवार थे 6 लोग, 5 की मौत

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जापान एयरलाइंस से कोस्ट गार्ड के जिस विमान की टक्कर हुई उसमें कुल 6 लोग सवार थे। कोस्ट गार्ड ने इस बात की जानकारी दी है। वहीं एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इनमें 5 लोगों की मौत हो गई है।

बता दें कि इससे पहले साल 1985 में जापान की सबसे भीषण विमान दुर्घटना हुई थी। उस समय टोक्यो से ओसाका जा रहे एक जेएएल के जंबो जेट मध्य गुनमा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार 520 पैसेंजर और चालक दल की दर्दनाक मौत हो गई थी।

Created On :   2 Jan 2024 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story