दक्षिण कोरिया: मछली पकड़ने वाली नाव में लगी आग, 6 लोग लापता

मछली पकड़ने वाली नाव में लगी आग, 6 लोग लापता
  • 34 टन के मछली पकड़ने वाले जहाज में लगी आग
  • दक्षिण पश्चिम में बुआन काउंटी के जलक्षेत्र में हुई हादसा
  • सूचना मिलने पर तट रक्षक ने 10 गश्ती नौकाओं को घटनास्थल पर भेजा

डिजिटल डेस्क, सियोल। दक्षिण कोरिया में मछली पकड़ने वाली नाव में आग लग गई, नाव में आग लगने से 6 लोग लापता हो गए है। बताया जा रहा है कि नाव में 11 लोग सवार थे, 11 में से 5 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। जबकि लापता 6 लोगों के बारे में कोई जानकारी पता नहीं चली है। सूचना मिलने पर तट रक्षक ने 10 गश्ती नौकाओं को घटनास्थल पर भेजा और आसपास के जहाजों से मदद मांगी। बचाव और राहत के लिए उच्च समुद्र की निगरानी के बीच खोज अभियान जारी है।

इनकी तलाश जारी है। यूनीवार्ता ने योनहाप समाचार एजेंसी के हवाले से लिखा है कि दक्षिण-पश्चिमी दक्षिण कोरिया के जल क्षेत्र में गुरुवार को मछली पकड़ने वाली नाव में आग लगने से 6 लोग लापता हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय समयानुसार बुधवार को सुबह करीब 8:39 बजे तट रक्षक को नाव में आग लगने की सूचना मिली। आग राजधानी सियोल से करीब 200 किमी दक्षिण पश्चिम में बुआन काउंटी के पानी में 34 टन के मछली पकड़ने वाले जहाज में लगी। समाचार एजेंसी यूनीवार्ता ने लिखा है कि दुर्भाग्यपूर्ण जहाज पर सवार 11 लोगों में से 5 को बचा लिया गया लेकिन 6 अन्य बचे रहे लोगों का कोई पता नहीं चला।

Created On :   13 Feb 2025 10:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story