Los Angeles Fire Update: लॉस एंजिल्स में आग ने ले लिया विकराल रूप, 24 लोगों की हुई मौत, 12 सौ से ज्यादा घर हुए तबाह, जानें कितना नुकसान हो चुका है अब तक
- लॉस एंजिल्स की आग ने अभी नहीं लिया फुल स्टॉप
- अब तक 24 लोगों ने खोई अपनी जान
- 150 बिलियन डॉलर तक का हुआ नुकसान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लॉस एंजिल्स में लगी हुई भीषण आग में काफी ज्यादा नुकसान हो चुका है। अब तक 24 लोगों ने अपनी जान खो दी है, लाखों लोगों को घर छोड़कर दूसरी जगह जाना पड़ रहा है, 12 हजार से भी ज्यादा घर झुलस चुके हैं। आग लगातार बढ़ रही है। बता दें, 7 जनवरी को आग लगी थी। जो कि दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। कैल फायर के मुताबिक, पैलिसेड्स फायर पर सिर्फ 11 प्रतिशत और ईटन फायर पर केवल 27 प्रतिशत तक ही काबू पाया जा सकता है। पावर आउटेज.अस की रिपोर्ट के अनुसार, 70 हजार से भी ज्यादा लोग बिना बिजली के हैं। जिसमें से ज्यादातर लोग लॉस एंजिल्स के काउंटी में रह रहे हैं।
क्या है आग लगने का संभावित कारण?
आग लगने के पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आई है। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, ये अमेरिका के इतिहास की सबसे ज्यादा बड़ी आगग दुर्घटना बन सकती है। एक्यूवेदर के आंकड़ों के मुताबिक, आग में करीब 135 से लेकर 150 बिलियन डॉलर का फाइनेंशियल नुकसान होने की संभावना है। नेशनल फायर प्रोटेक्शन एसोशिएशन की तरफ से बिजली गिरने की संभावना को खारिज कर दिया गया है। जिसके चलते अब जांच की जा रही है कि आग जानबूझकर लगाई गई है या उपयोगिता लाइनों से लगी है।
मशहूर लोग भी आग से परेशान
आग ने मशहूर स्टार्स के भी घरों को तबाह कर दिया है। कई सारे फेमस लोगों को भी अपना घर छोड़ना पड़ा है। जिसमें बिलि क्रिस्टल और मैंडी मूर जैसे कई सारे लोग शामिल हैं।
प्रशासन ने जांच के दिए निर्देश
335 स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम की तरफ से राज्य के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जलाशयों और हाइड्रेंट्स में पानी की कमी की भी जांच करने के निर्देश दिए हैं।
आग से लोग परेशान
लॉस एंजिल्स में लगी आग ने काफी ज्यादा तबाही मचाई हुई है। सरकारी एजेंसियां आग को रोकने के काम में लगी हुई हैं। साथ ही जितने भी लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है उनकी मदद के कामों में लगी हुई है।
Created On :   14 Jan 2025 2:43 PM IST