लॉस एंजिल्स फायर अपडेट: लॉस एंजिल्स में बढ़ती हुई आग के बीच पानी ने भी तोड़ा अपना दम! हालातों को देख भड़क उठे गवर्नर, 11 लोगों की हो चुकी है मौत
- लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग
- मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 11
- इस बीच पानी भी हुआ खत्म
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लॉस एंजिल्स में विनाशकारी आग ने परेशान कर रखा है। जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गए हैं। इसके साथ ही, आग बुझाने की कोशिश करने के दौरान पानी भी खत्म हो गया है। जो कि इस वक्त एक बहुत ही ज्यादा बड़ा मुद्दा बना हुआ है। एलए काउंटी मेडिकल परीक्षक कार्यालय ने आग में हुई मौतों की पुष्टि की है। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि, दिन गुजरने के साथ ये संख्या बढ़ने की भी संभावना है।
लॉस एंजिल्स में पानी समाप्त
मिली जानकारी के मुताबिक, कैलिफोर्निया के गवर्नर ने स्वतंत्र जांच की भी मांग की है। उन्होंने मांग की है कि, किस तरह पानी की कमी ने लॉस एंजिल्स क्षेत्र में लगी आग के खिलाफ लड़ाई में परेशानी पहुंची है। गवर्नर गोविन न्यूजॉम ने कहा है कि, कुछ फायर हाइड्रेंट में पानी की सप्लाई में कमी आ गई है। साथ ही सांता यनेज जलाशय से भी पानी की पूर्ति ना होने पर स्वतंत्र जांच की मांग की है।
अब थमी हवा की रफ्तार
न्यूजॉम ने अपनी रिपोर्टों को बहुत ही ज्यादा परेशान कर देने वाला बताया है। न्यूजॉम की तरफ से लॉस एंजिल्स के जल और बिजली विभाग के प्रमुख जैनिस क्विनोन ने लॉऔर लॉस एंजिल्स काउंटी के लोक निर्माण निदेशक मार्क पास्ट्रेला को इन परेशान कर देने वाली रिपोर्टों के बारे में बताया है।
100 किमी प्रति घंटे से चल रही थी हवा
चुनौती से भरी परिस्थितियों के बीच फायर फाइटर आग बुझाने में लगे हुए हैं। वहीं, आग को भड़काने वाली तेज हवाएं भी थम गई हैं। लेकिन 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं ने आग को और बढ़ा दिया था। जिस पर कंट्रोल कर पाना और ज्यादा मुश्किल हो गया था।
12 हजार से भी ज्यादा लोगों ने खोए अपने घर
आग ने लॉस एंजिल्स शहर के उत्तर में घनी आबादी वाले क्षेत्र में 12,000 से ज्यादा घरों और इमारतों को अपनी लपटों में ले लिया है। साथ ही, करीब 150 हजार निवासियों को अपने घर खाली करने के आदेश दिए गए हैं। इस क्षेत्र में आठ महीने से ज्यादा समय से बारिश भी नहीं हुई है। जिस वजह से ही इतना ज्यादा नुकसान देखने को मिला है। भयानक आग में हॉलीवुड के भी कई स्टार्स के घर आ गए हैं। क्योंकि आग की लपटें हॉलीवुड हिल्स तक भी पहुंच गई थीं।
Created On :   11 Jan 2025 4:14 PM IST