North Korea hypersonic Missile Testing: लगातार सैन्य शक्तियों को बढ़ा रहा उत्तर कोरिया, अब लेकर आया आवाज से भी तेज गति से चलने वाला मिसाइल, हाल ही में किया सफल परिक्षण
- लगातार सैन्य शक्तियों को बढ़ा रहा उत्तर कोरिया
- अब लेकर आया आवाज से भी तेज गति से चलने वाला मिसाइल
- हाल ही में किया सफल परिक्षण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर कोरिया ने हाल ही में आवाज से भी तेज एक हाइपरसॉनिक बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परिक्षण किया है। इस बात की जानकारी वहां की एक मीडिया ने मंगलवार को दी। इस परिक्षण पर उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता का बयान सामने आया है। उन्होंने इस परिक्षण के बारे में बात करते हुए बताया कि देश के प्रशांत क्षेत्रों में प्रतिद्वंदियों को रोकने में काफी मददगार साबित होगी। बता दें, ये परिक्षण अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की उत्तर कोरिया के दौरे के दौरान किया गया था।
कोरियन मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, इस हाइपरसॉनिक बैलिस्टिक मिसाइल की टेस्टिंग वहां के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की निगरानी में की गई थी। इस परिक्षण पर उन्होंने कहा, "हाइपरसॉनिक मिसाइल प्रणाली प्रशांत क्षेत्रों में किसी भी प्रतिद्वंदियों को मजबूती से रोकेगी जो हमारे राज्य की सुरक्षा को प्रभावित कर सकते हैं।"
किम के मुताबिक, टेस्टिंग के दौरान मिसाइल ने 1500 किमी की उड़ान भरी थी। समुद्र में उतरने से पहले इस मिसाइल ने आवाज की गति से 12 गुना ज्यादा की गति हासिल कर ली थी। सेना के अनुसार इस मिसाइल ने कुल 1100 किमी की दूरी तय की थी।
किम ने परिक्षण की जानकारी देते हुए आगे कहा, ""यह स्पष्ट रूप से आत्मरक्षा के लिए एक योजना और प्रयास है, न कि कोई आक्रामक योजना और कार्रवाई।" उन्होंने आगे कहा, "किसी भी घने रक्षात्मक अवरोध को प्रभावी ढंग से तोड़ते हुए प्रतिद्वंदी पर गंभीर सैन्य हमला कर सकती है।"
किम ने उत्तर कोरिया की अपनी सेना को मजबूत करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए कहा, "सैन्य शक्ति बनने के लक्ष्य के साथ डीपीआरके की रक्षा क्षमताओं के विकास को और तेज किया जाएगा।"
Created On :   8 Jan 2025 12:15 AM IST