चीन: कई सालों से चीन विश्व आर्थिक विकास में स्थिरता का प्रमुख योगदानकर्ता और आधार रहा-शी जिनपिंग

- राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इंटरनेशनल व्यापार समुदाय के प्रतिनिधियों से की मुलाकात
- चीन ने तेज आर्थिक विकास का काम किया
- दीर्घकालिक सामाजिक स्थिरता लाने का काम किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार समुदाय के प्रतिनिधियों को जोरदार स्वागत करते हुए उनसे मुलाकात की। चीन ने व्यापारिक प्रतिनिधियों की खूब तारीफ की। शी के साथ हुई बैठक में 40 से अधिक वैश्विक अध्यक्षों, सीईओ और व्यापार संघों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का कहना है कि चीन ने सुधार और खुलेपन के चार दशकों के इतिहास में दो चमत्कार किए है। ये चमत्कार चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मजबूत नेतृत्व और चीनी जनता के एकजुट प्रयासों पर निर्भर करता है। चीन ने तेज आर्थिक विकास और दीर्घकालिक सामाजिक स्थिरता लाने का काम किया है। चीन में विदेशी वित्त पोषित उद्योगों का योगदान भी शामिल है।
शी ने कहा कि कई दशकों से चीन विश्व आर्थिक विकास में स्थिरता का प्रमुख योगदानकर्ता और आधार रहा है। चीन की आर्थिक संभावनाएं उज्ज्वल हैं। चीन की मूल राष्ट्रीय नीति बाहरी दुनिया के लिए चीनी शैली का खुलना है। चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदायों के लिए उच्च स्तरीय खुलेपन को बढ़ावा मिल रहा है। शी ने कहा चीन सच्चे बहुपक्षवाद का पक्षधर है। चीन सभी को लाभ पहुंचाने वाले और समावेशी आर्थिक वैश्वीकरण को बढ़ावा देने की बात करता है।
आपको बता दें चीन मेड इन चाइना से लेकर नई गुणवत्ता उत्पादक शक्ति तक, चीन वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार के साथ औद्योगिक परिवर्तन और उन्नयन को सशक्त बना रहा है जिससे उच्च गुणवत्ता और अधिक सतत विकास हासिल होगा।
Created On :   28 March 2025 7:32 PM IST