अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति का निधन: नहीं रहे अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर, 100 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

नहीं रहे अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर, 100 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
  • जिमी कार्टर का निधन
  • नोबेल पुरस्कार से किए गए थे सम्मानित
  • जो बाइडेन ने जताया शोक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार (29 दिसंबर) को निधन हो गया। 39वें राष्ट्रपति कार्टी ने 100 वर्ष की आयु में अपनी अंतिम सांस ली। कार्टर को साल 2002 में नोबेल पुरस्कार ने भी सम्मानित किया गया। बता दें कि, उन्होंने साल 1977 से लेकर 1981 तक भी राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला।

मेलानोमा से थे पीड़ित

कार्टर का निधन उनके घर जॉर्जिया में हुआ। वह त्वचा के कैंसर (मेलानोमा) से पीड़ित थे, जो उनके लीवर और दिमाग तक फैल गया था। उन्होंने इलाज बंद कर दिया था और घर पर ही देखभाल में थे।

भारत आए थे पूर्व राष्ट्रपति

कार्टर 1978 में भारत यात्रा के दौरान अपनी पत्नी के साथ आए थे। उन्होंने राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी और प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई से मुलाकात की थी और संसद को संबोधित किया था। गुरुग्राम के एक गांव का नाम, जहां वे गए थे, उनके सम्मान में "कार्टरपुरी" रखा गया, जो आज भी है।

जो बाइडेन ने किया कार्टर को याद

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने एक्स हैंडल पर जिमी कार्टर की तस्वीर शेयर की। जिसके साथ उन्होंने लिखा, "छह दशकों में, जिल और मुझे जिमी कार्टर को अपना प्रिय मित्र कहने का सम्मान मिला। लेकिन, जिमी कार्टर के बारे में जो असाधारण बात है, वह यह है कि पूरे अमेरिका और दुनिया भर में लाखों लोग जो उनसे कभी नहीं मिले, वे भी उन्हें एक प्रिय मित्र के रूप में सोचते थे।"

Created On :   30 Dec 2024 8:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story