इजराइल की एयरस्ट्राइक: गाजा के एक स्कूल पर बड़ी एयर स्ट्राइक, हमले में सैकड़ों लोगों की मौत, कई घायल
- स्कूल में फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के लड़ाके मौजूद थे
- गाजा में इजरायल की ओर से बमबारी और एयर स्ट्राइक जारी
- नमाज करते समय हुआ हमला-गाजा सरकार
डिजिटल डेस्क, गाजा। इजरायल ने गाजा शहर के एक स्कूल पर ताबड़तोड़ हमले किए। गाजा शहर के एक स्कूल पर हुए इन इजरायली हमले में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। यह जानकारी शनिवार को प्रेस टीवी ने टेलीग्राम पर दी। इजरायल द्वारा गाजा में लगातार बमबारी और एयर स्ट्राइक की जा रही है। ताजा हवाई हमले में 100 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की जान चली गई।
आपको बता दें इजरायल ने पिछले हफ्ते गाजा में चार स्कूलों पर हमला किया गया था। हमलों के पीछे इजरायल का तर्क है कि इन स्कूलों में आतंकी रह रहे है, जो हमास कमांड कंट्रोल सेंटर के रूप में काम कर रहे हैं।
पीटीआई भाषा के अनुसार इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने भी आज कहा कि उसने गाजा शहर के एक स्कूल पर हवाई हमला किया उसने यह दावा दिया कि स्कूल में फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के लड़ाके मौजूद थे।
फिलिस्तीनी न्यूज एजेंसी WAFA के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि पूर्वी गाजा में विस्थापित लोगों के आवास वाले एक स्कूल को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले में 100 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं
हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने बताया है कि इजरायल ने हमला उस समय किया जब लोग नमाज़ अदा कर रहे थे। उनका कहना है कि इजराइल ने हमला सुबह की नमाज़ अदा करते समय विस्थापित लोगों को निशाना बनाया।
Created On :   10 Aug 2024 8:18 AM GMT