इजरायल-हमास युद्ध: गाजा पर शासन नहीं करना चाहते हैं इजरायली पीएम नेतन्याहू, युद्ध को लेकर भी अपना मकसद किया साफ
- इजरायल-हमास युद्ध है जारी
- गाजा पर शासन नहीं करना चाहते हैं- नेतन्याहू
- युद्ध को लेकर नेतन्याहू ने भी अपना मकसद किया साफ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल-हमास युद्ध जारी है। दोनों देशों के बीच सुलह कराने की कोशिश की जा रही है। जिसमें अमेरिका, मिस्र और कतर अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने विदेशी मीडिया के सामने खुलकर अपनी बात रखी है। हालांकि, इस दौरान मीडिया पत्रकारों ने बेंजामिन नेतन्याहू से पूछा कि पांच महीने पहले इजरायली पीएम कह रहे थे कि वो जीत से केवल एक कदम दूर हैं। लेकिन, ऐसा लगता है कि देश ने अभी तक गाजा में वो लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए हैं। जिसके दावे वह कर रहे थे। इस पर नेतन्याहू ने सफाई देते हुए कहा कि उनके कहने का कुछ और मतलब था।
अंतरराष्ट्रीय दवाब का सामना करना पड़ा- नेतन्याहू
बेंजामिन नेतन्याहू ने पूछा गया कि पहले कह रहे थे कि "वह जीत से बस एक कदम दूर" हैं। पांच महीने पूरे होने के बाद भी ऐसा लगता है कि इजरायल ने अपना लक्ष्य पूरा नहीं किया है। बता दें कि, इजरायल के सुरक्षा सलाह ने यह संभावना जताई है कि युद्ध 2025 तक जारी रहेगा।
नेतन्याहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "मैं जो कहना चाहता था, वह यह था कि हम उस महत्वपूर्ण चीज से एक कदम दूर थे जो हमारी का मार्ग प्रशस्त करेगी।" गौरतलब है कि नेतन्याहू का इशारा राफा पर इजरायल द्वारा मई में शुरू किए गए हमले की ओर था। नेतन्याहू ने कहा, "मैंने सोचा नहीं था कि अगर हम राफा में नहीं जाते तो हमें यह जीत मिल सकती थी। राफा और फिलाडेल्फिया में जाने के लिए मुझे काफी अंतरराष्ट्रीय और अमेरिकी दबाव का सामना करना पड़ा।"
गाजा पर शासन करना मेरा मकसद नहीं- नेतन्याहू
उन्होंने कहा, "अब हम हमास को सैन्य रूप से नष्ट करने की स्थिति में हैं। उनकी शासन क्षमता को नष्ट करने के लिए अभी भी काम जारी है। उसके लिए अभी और काम बाकी है। मैं गाजा पर शासन नहीं करना चाहता, लेकिन मैं इसे हमास से छीनना चाहता हूं।"
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बार फिर नेतन्याहू ने युद्ध विराम समझौते के प्रथम चरण के दौरान गाजा-मिस्र सीमा पर आईडीएफ की उपस्थिति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा, "अगर इजरायल फिलोडेल्फिया कॉरिडोर छोड़ देता है, तो वह वापस नहीं आ पाएगा। हम 42 दिनों तक नहीं जाने हैं। हम वहीं हैं।"
Created On :   5 Sept 2024 9:05 PM IST