Israel-Hamas War: इजरायल के ताजा हमले से दहला गाजा शहर, बिना चेतावनी दाग दी मिसाइलें, लगभग 14 लोगों की गई जान

इजरायल के ताजा हमले से दहला गाजा शहर, बिना चेतावनी दाग दी मिसाइलें, लगभग 14 लोगों की गई जान
  • ताजा इजरायली हमले से दहला गाजा शहर
  • बिना चेतावनी दाग दी मिसाइलें
  • हमले में लगभग 14 लोगों की गई जान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेबनान और सीरिया के बाद अब इजरायल ने फिर से गाजा को निशाना बनाया है। बता दें, इजरायली सेना ने आज यानी मंगलवार 17 दिसंबर को गाजा के एक इमारत पर हमला किया। गाजा शहर पर इजरायली सेना के इस हमले में तकरीबन 14 लोगों की जाने चली गई। इजरायल डिफेंस फोर्स ने गाजा सिटी पर हमला उस समय किया जब यूएन में दोनों के बीच सीजफायर को लेकर चर्चा हो रही है। बता दें, बीते दिनों इजरायल और गाजा के बीच सीजफायर को लेकर मतदान भी किया गया था जिसमें इजरायल और अमेरिका के अलावा 158 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में समर्थन किया।

45000 के पार पहुंची गाजा में जान गंवाने वालों की संख्या

जानकारी के लिए बता दें, बीते कई दिनों से हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध में गाजा शहर में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 45000 के पार हो चुका है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने इस बात की जानकारी देते हुए गाजा पर इजरायली सेना के इस ताजा हमले की निंदा की है। इसके अलावा उन्होंने पूरी दुनिया से इन हमलों के बीच फंसे गाजा के लोगों को वहां से बाहर निकालने की मांग भी की है।

युद्ध विराम ही एकमात्र विकल्प है - डब्ल्यूएचओ प्रमुख

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने बेत लाहिया में स्थित कमाल अदवान अस्पताल के बारे में कहा, "अस्पताल में हालात बेहद भयावह हैं। यह शहर इजरायली सेना के किए गए भीषण हमलों का गवाह है। हम स्वास्थ्य सेवा की सुरक्षा और इस नरक को रोकने का आग्रह करते हैं। युद्ध विराम ही एकमात्र विकल्प है।"

दाराज इलाके के एक घर पर किया अटैक

जानकारी के मुताबिक, इजरायली सेना ने गाजा शहर के दाराज इलाके के एक तबातिबी परिवार के घर पर अटैक किया। जिसके बाद बचावकर्मी मौके पर पहुंच बचाव कार्य शुरु किया। न्यूज एजेंसी अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने गाजा पर ये हमला बिना किसी चेतावनी के की थी।

Created On :   17 Dec 2024 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story