ट्रंप के बयान के बाद: इजराइल और हमास के बीच जारी जंग अब युद्ध विराम की ओर

इजराइल और हमास के बीच जारी जंग अब युद्ध विराम की ओर
  • रिहा किए जाने वालों में बंधकों के शव भी होंगे
  • युद्ध विराम समझौते को लेकर ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी
  • गाजा युद्धविराम समझौते और बंधकों की रिहाई को लेकर कतर की राजधानी दोहा में बातचीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक साल से अधिक समय से इजराइल और हमास के बीच जारी जंग अब युद्ध विराम की ओर बढ़ रही है। दोनों देशों के बीच युद्ध विराम को लेकर समझौते पर वार्ता चल रही है। वार्ता अंतिम दौर पर पहुंच गई है। मिली जानकारी के अनुसार समझौते को लेकर अंतिम दौर की वार्ता मंगलवार को कतर के दोहा में होगी। माना जा रहा है कि हमास पहले चरण में 33 इजराइली बंधकों को रिहा करने पर तैयार हो गया है।

आपको बता दें हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइली शहरों पर मिसाइल हमले किए। हमास के आतंकियों ने इजराइल में हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, सैकड़ों लोगों को बंधक बना दिया था। हमास के हमलों की प्रतिक्रिया में इजराइल ने हमास आतंकियों के खिलाफ गाजा में हमले किए।

आपको बता दें ट्रंप ने युद्ध विराम समझौते को लेकर हमास को चेतावनी दी थी। ट्रंप ने साफतौर पर कहा अगर मेरे पदभार ग्रहण करने से पहले इजराइली बंधक वापस नहीं आए, तो मध्य पूर्व में सबकुछ बर्बाद हो जाएगा। ट्रंप ने कहा कि यह हमास के साथ ही किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि दोनों पक्ष एक प्रस्ताव के कगार पर हैं। अमेरिकी एनएसए जैक सुलिवन ने कहा कि समझौता एक तरह से हो चुका है क्योंकि हमास पर दबाव ज्यादा है।

दोनों देशों के बीच हो रहे युद्ध विराम समझौते को लेकर इजराइल का मानना है कि समझौते के पहले चरण के दौरान रिहा किए जाने वाले 33 लोगों में मृत बंधकों के शव भी शामिल होंगे। बंधकों की रिहाई के बाद समझौता लागू होने के 16वें दिन दूसरे चरण की वार्ता शुरू होगी। गाजा पट्टी में मानवीय सहायता को बढ़ाया जाएगा। इजराइल गाजा में लोगों को मदद करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के निर्देशों के तहत काम करेगा। समझौते के मुताबिक उत्तरी गाजा के लोग अपने क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से वापस आ सकेंगे। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था लागू। इजराइल फिलिस्तीनियों को पश्चिमी तट में छोड़ने के बजाय गाजा पट्टी या विदेश भेजा जाएगा।

समझौते के मुताबिक इजराइल की सेना मिस्र-गाजा सीमा के पास फिलाडेल्फिया कॉरिडोर पर तैनात रहेगी। वहीं इजराइल गाजा के अंदर सीमा पर एक बफर जोन बनाएगा। हालांकि बफर जोन की चौड़ाई को लेकर सहमति नहीं है। हमास सीमा रेखा से 300 से 500 मीटर तक रहे, इजराइल 2000 मीटर के बफर जोन की बात कर रहा है।

Created On :   14 Jan 2025 12:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story