इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध: बेरूत पर इजरायल ने की एयरस्ट्राइक, 22 लोगों की मौत, बाल-बाल बचा हसन नसरल्ला का बहनोई वाकिफ सफा

बेरूत पर इजरायल ने की एयरस्ट्राइक, 22 लोगों की मौत, बाल-बाल बचा हसन नसरल्ला का बहनोई वाकिफ सफा
  • एक आवासीय इमारत पर भी हुआ हमला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और लेबनान के बीच जारी जंग और भी ज्यादा भयानक रूप में तबदील होती जा रहा है। इजराय ने गुरुवार देर रात लेबनान की राजधानी बेरूत के मध्य इलाके में एयर स्ट्राइक की। इस हमने में 22 लोगों की मौत और 117 लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, हवाई हमले रास अल-नबा क्षेत्र पर किया गया जिससे एक आवासीय इमारत (Residential building) पूरी तरह तबाह हो गई। इजरायली हमले के बाद जख्मियों को अमेरिकन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया। सूत्रों का कहना है कि इस हमले में हिजबुल्लाह के पूर्व चीफ हसन नसरल्लाह के बहनोई वाफिक सफा को भी निशाने पर लिया गया था।

यह भी पढ़े -मुंह की जगह पैरों से सांस लेता है ये अनोखा बंदर, बुरे हाल में अपने आपको बचाने के लिए करता है तरकीबों का इस्तेमाल, जानें इस तीन आंखों वाले जीव के बारे में

इमारतों को बनाया गया निशाना

आपको बता दें कि, इमारत पर जब हमला हुआ तब धमाके की बहुत तेज आवाज आई।

यह भी पढ़े -भारतीय सेना के जवान अपनी वेतन पर्ची कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और हमराज़ ऐप का उपयोग कैसे कर सकते हैं

भाग निकला नसरल्लाह का बहनोई

सूत्रों के अनुसार, हिजबुल्लाह के पूर्व चीफ नसरल्लाह के बहनोई वाफिक सफा को इस अटैक में निशाना बनाया गया था। हालांकि, वह बाल-बाल बच गए। हिजबुल्लाह के उच्च अधिकारी सफा जिस बिल्डिंग में थे इजरायल ने वहीं हवाई हमला किया था जहां से वह बच निकला।

Created On :   11 Oct 2024 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story