हमले पर हमले और बदला: लेबनान की राजधानी बेरूत के उपनगरीय इलाके में इजरायली हमले में ईरानी सैन्य सलाहकार मिलाद बिदी की मौत

लेबनान की राजधानी बेरूत के उपनगरीय इलाके में इजरायली हमले में ईरानी सैन्य सलाहकार मिलाद बिदी की मौत
  • बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इज़रायली हमले
  • इज़रायल ने ड्रोन के जरिए तीन मिसाइलें दागीं
  • शोकोर और पांच अन्य की मौत , 74 घायल

डिजिटल डेस्क, तेहरान। लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इजरायल की ओर से किये गए हमले में ईरान के सैन्य सलाहकार मिलाद बिदी की मौत हो गई।

ईरान की अर्ध-सरकारी फ़ार्स समाचार एजेंसी ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट बताया कि बिदी की मौत दहीह उपनगरों में एक इमारत पर इज़रायली हमले में हुई, जहां हिज़्बुल्लाह के शीर्ष सैन्य कमांडर फ़ौद शोकोर रह रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि बिदी शोकोर की इमारत के पास तैनात थे और उनकी मृत्यु की घोषणा में देरी उनकी पहचान के बारे में शुरुआती अनिश्चितता के कारण हुई है।

समाचार एजेंसी यूनीवार्ता के मुताबिक मंगलवार शाम को इज़रायल ने ड्रोन के जरिए दहीह उपनगरों में हिज़्बुल्लाह की शूरा परिषद के पास तीन मिसाइलें दागीं, जिसके कारण शोकोर और पांच अन्य की मौत हो गई, जबकि 74 लोग घायल हो गए।

बीते दिन एक हमले में हानिया की मौत हो गई। ईरान और हमास हानिया की हत्या के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहरा रहें है। लेकिन इसे लेकर इजरायल को कई बयान नहीं आया है। खबरों के मुताबिक ईरानी नेता खामनेई ने इसका बदला लेने के लिए इजरायल पर हमला करने के आदेश दे दिए है। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अगर उनके देश पर किसी भी तरह का कोई हमला होता है तो उसकी भारी कीमत चुकानी होगी। तेहरान में हवाई हमले में इस्माइल हनिया के मारे जाने के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक बयान है।

Created On :   1 Aug 2024 10:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story