Iran Earthquake: ईरान में आया 5.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, आसपास के गांवों के इलाकों तक की हिल गई जमीन!

ईरान में आया 5.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, आसपास के गांवों के इलाकों तक की हिल गई जमीन!
  • ईरान में आया भारी भूकंप
  • 5.0 तीव्रता से हिली जमीन
  • इलाकों में फैल गई दहशत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान के नातांज क्षेत्र में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 मैग्नीट्यूड बताई गई है। भूकंप के झटके इतने ज्यादा तेज थे कि लोगों में काफी ज्यादा दहशत भर गई है। अमेरिका के भूवैक्षानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर ही थी। बता दें, नातांज क्षेत्र ईरान के प्रमुख परमाणु प्रतिष्ठानों में से एक ही हैं। इससे भूकंप को लेकर भी सुरक्षा एजेंसियां काफी ज्यादा सतर्कता बरत रही हैं।

आसपास की जगहों पर महसूस हुए झटके

ईरानी मीडिया के मुताबिक, भूकंप के झटके आसपास के कई सारे शहरों में भी महसूस हुए हैं। लेकिन किसी भी तरह की हताहत की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ईरान के इमरजेंसी सेवा विभाग के अधिकारी इलाके में हालात देखने गए हैं।

ईरान का प्रमुख परमाणु केंद्र

नातांज ईरान का एक प्रमुख परमाणु केंद्र है। यहां पर बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव परमाणु कार्यक्रम किए जाते हैं। ऐसे में इस एरिया में भूकंप आना काफी चिंता की बात है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इस भूकंप से परमाणु स्थलों पर किसी भी तरह की परेशानी नहीं आई है। लेकिन फिर भी उन जगहों की अच्छे से जांच की जा रही है।

कैसे आता है भूकंप?

साइंटिस्ट्स के मुताबिक, पृथ्वी टैक्टोनिक प्लेट्स पर ही स्थित है। इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है और इस पदार्थ पर ही टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं। कई बार ये प्लेट्स एक दूसरे से टकरा भी जाती है। ऐसा बार-बार होने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने से टूटने भी लगते हैं। ऐसे में नीचे से निकली हुई एनर्जी बाहर आने का रास्ता ढूंढने लगती है और इससे ही डिस्टर्बेंस होता है और लोगों को भूकंप के झटके महसूस होते हैं।

Created On :   21 March 2025 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story