भारत -अफगानिस्तान: इंडिया विरोधी एक भी गतिविधि हमारी जमीन से नहीं होगी, पाकिस्तान से लड़ रहे तालिबान ने भारत को दिलाया भरोसा
- भारत की सबसे बड़ी चिंता पर तालिबान का भरोसा
- अफगानिस्तान सरकार के साथ भारत की पहली उच्चस्तरीय द्विपक्षीय वार्ता
- मानवीय सहायता पर तालिबान मंत्री ने भारत सरकार की सराहना की
डिजिटल डेस्क, दुबई। दुबई दौरे पर गए भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री की अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी से मुलाकात हुई। ये मुलाकात अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद अफगानिस्तान की सरकार के साथ भारत की पहली उच्चस्तरीय द्विपक्षीय वार्ता है। अफगानिस्तान की जमीं से भारत विरोधी आतंकी समूहों को पनपने ना दिया जाए, भारत की सबसे बड़ी चिंता पर तालिबान ने जोर देकर कहा अफगानी धरती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नही होने दिया जाएगा।
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में बताया है कि अफगानिस्तान में भारत की सुरक्षा संबंधी चिंताओं, निकट भविष्य में दोनों देशों के बीच डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर विचार करने की जरूरत, पाकिस्तान से अफगान शरणार्थियों के पुनर्वास में मदद पर चर्चा की गई। इनके अलावा ईरान के चाबहार बंदरगाह का इस्तेमाल और दोनों देशों के बीच क्रिकेट जैसे दो बड़े मुद्दे पर भी चर्चा हुई। मंत्रालय ने बयान में कहा कि अफगान की तालिबान सरकार ने भारत की सुरक्षा चिंताओं की आवश्यकताओं पर गौर किया।
भारत सरकार की तरफ से चलाए गए मानवीय सहायता प्रोग्राम को लेकर तालिबान मंत्री ने भारतीय सरकार की सराहना की। मीटिंग में भारत और अफगानिस्तान की ऐतिहासिक दोस्ती पर जोर दिया गया।
दोनों देशों के बीच ये मीटिंग ऐसे समय पर हुई है, जब भारत ने अफगानिस्तान पर पाकिस्तान के हवाई हमलें की निंदा। भारत सरकार ने कहा था कि पाकिस्तान की पुरानी आदत है कि वह अपनी असफलताओं का ठीकरा अपने पड़ोसियों पर फोड़ता है।
Created On :   9 Jan 2025 11:11 AM IST