Donald Trump News: यूएसएड को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का तीसरा नया बयान आया सामने, कहा- 'भारत की टेंशन हम क्यों लें?'

यूएसएड को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का तीसरा नया बयान आया सामने, कहा- भारत की टेंशन हम क्यों लें?
  • 21 मिलियन डॉलर की मदद को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बयान
  • अमेरिका के पास भी हैं कई सारी परेशानियां
  • भारत की वोटिंग बढ़ाने की चिंता क्यों लें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में वोटर टर्नआउट को लेकर अमेरिका से मिलने वाले 21 मिलियन डॉलर को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का तीसरा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, 21 मिलियन डॉलर का ये भुगतान भारत के लिए नहीं बल्कि बांग्लादेश के लिए था। उन्होंने आगे कहा था कि, भारत में वोटिंग बढ़ाने की चिंता आखिर हमको क्यों करनी चाहिए? डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने USAID की इस राशि को कैंसिल भी कर दिया है।

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप का कहना है कि, 21 मिलियन डॉलर हमारे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए ही जा रहा है। लेकिन हमारा क्या? हम भी तो अपना वोटर टर्नआउट बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, 29 मिलियन डॉलर बांग्लादेश में राजनीतिक स्तर सुधारने के लिए दिया गया है। जिस भी कंपनी को ये रुपए दिए जा रहे हैं उसका कभी नाम भी नहीं सुना है, उस कंपनी में केवल दो लोग काम कर रहे थे।

ट्रंप ने बनाया नया विभाग

जहां भारत में इस मुद्दे से परेशानी हो सकती है। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी खर्चों को कम करने के लिए एक नया विभाग बनाया है। जिसकी जिम्मेदारी एलन मस्क को दी गई है। 21 मिलियन डॉलर राशि को लेकर विदेश मंत्रालय ने आपत्ति जाहिर की है। विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि, अमेरिका का इस तरह के आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी करना काफी चिंता का विषय है। विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि भारत में कई सारी एजेंसियां हैं जो USAID के साथ काम करती हैं। उनको लेकर वापस से विचार किया जाएगा।

Created On :   22 Feb 2025 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story